Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. 18वें सीजन का यह 15वां मुकाबला होगा. केकेआर और हैदराबाद के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस सीजन पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी.
केकेआर का आईपीएल 2025 में काफी बुरा हाल रहा है. अभी टीम अंक तालिका में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. कोलकाता को तीन मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है, जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई थी. केकेआर का नेट रन रेट भी सबसे खराब है.
अब बात करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की. SRH ने इस सीजन की शुरुआत आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाकर की थी, लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. हैदराबाद भी तीन मैचों में अब तक सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी है. प्वाइंट्स टेबल में यह टीम 8वें नंबर पर है.
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है. आईपीएल 2025 में यहां की पिच को लेकर काफी विवाद हो रहा है. कहा जा रहा है कि केकेआर के हिसाब से पिच तैयार नहीं की जा रही है. फिलहाल यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी है, लेकिन केकेआर को ईडन गार्डन्स पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. फिलहाल इस मैच में चेज़ करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और जीशान अंसारी
इम्पैक्ट प्लेयर- एडम ज़म्पा
Leave a Reply