Kevin Pietersen Joins Delhi Capitals Mentor: आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को अपना मेंटर नियुक्त किया है. पीटरसन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स समेत कई टीमों के लिए खेल भी चुके हैं. पीटरसन टीम के हेड कोच हेमंग बदानी, मैथ्यू मॉट (सहायक कोच), मुनाफ पटेल (गेंदबाजी कोच) और वेणुगोपाल राव (क्रिकेट निदेशक) के साथ टीम को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे.
यह आईपीएल में केविन पीटरसन का पहला कोचिंग अनुभव होगा. उन्होंने वह 2016 में आखिरी बार लीग क्रिकेट खेले थे. उन्होंने सन 2009 से लेकर 2016 तक 3 आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए खेला. इसमें दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) भी शामिल है. आईपीएल में उन्होंने 17 मैचों में कप्तानी भी की थी. 2009 में पीटरसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कप्तानी की. इसके बाद 2014 में उन्होंने पूरे सीज़न के दौरान डेयरडेविल्स की कप्तानी की थी. हालांकि टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. उस सीजन दिल्ली 14 मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर रही थी.
कैसा है केविन पीटरसन का क्रिकेट करियर
इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके नाम क्रमश 8181, 4440 और 1176 रन हैं. इसी क्रम में उन्होंने 10, 7 और 1 विकेट भी हासिल किया है.
आईपीएल के आलावा केविन पीटरसन ने बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, कैरिबियन प्रीमियर लीग आदि में खेला है. लीग को मिलाकर बताएं तो केविन पीटरसन ने 200 टी20 मुकाबलों में 5695 रन बनाए हैं और 17 विकेट चटकाए हैं.
कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान
आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में केएल राहुल को खरीदा है. राहुल पूर्व में पंजाब और लखनऊ फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि दिल्ली केएल राहुल को अपना कप्तान नियुक्त करेगी. हालांकि इस दौड़ में फ्रेंचाइजी के साथ पहले से मौजूद रहे अक्षर पटेल भी शामिल है. फाफ डुप्लेसिस भी इस टीम का हिस्सा हैं.
Leave a Reply