Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

jio announces free jiohotstar subscription plan for ipl 2025 free live streaming jiohotstar new jio plans explained

jio announces free jiohotstar subscription plan for ipl 2025 free live streaming jiohotstar new jio plans explained अब मुफ्त में देख पाएंगे IPL के मैच, JIO के नए प्लान से गदगद क्रिकेट फैंस; नए प्लान की सारी डिटेल्स

Jio Hotstar Free Subscription: रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी अंबानी परिवार की कंपनी क्रिकेट फैंस के लिए बहुत शानदार ऑफर मार्केट में लेकर आई है. जियो सिम के उपभोक्ता अब यदि 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करवाते हैं तो IPL 2025 का पूरा सीजन फ्री में देख पाएंगे. साफ शब्दों में बताएं तो जियो ने 90 दिन का फ्री सब्स्क्रिप्शन लॉन्च किया है. बता दें कि आईपीएल का अगला सीजन 22 मार्च-25 मई तक चलेगा. इस टूर्नामेंट के कुल 74 मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे, वहीं ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening Ceremony) को कोलकाता होस्ट करेगा.

जियो ने 2 प्लान जारी किए हैं. पुराने उपभोक्ता अगर अब से लेकर 31 मार्च के बीच 299 रुपये या उससे अधिक रिचार्ज करवाते हैं, तो वे लोग ऑफर का फायदा ले पाएंगे. वहीं जो लोग 31 मार्च तक नई जियो सिम लेते हैं और कम से कम 299 का रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें भी 90 दिन का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा.

IPL फैंस की बल्ले-बल्ले

कंपनी की ओर से जारी हुए एक आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया गया कि जियो उपभोक्ताओं को ‘जियोहॉटस्टार’ का 90 दिन का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा. आप चाहे मैच टीवी पर देख रहे हों या मोबाइल पर, पिक्चर क्वालिटी 4K होने का दावा किया गया है. कंपनी ने यह भी बताया कि यह ऑफर केवल 17 मार्च-31 मार्च तक उपलब्ध रहेगा. बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी ने जियो फाइबर/एयर फाइबर के लिए भी 50-दिन के फ्री कनेक्शन का एलान किया है.

जो भी नया प्लान खरीदेगा, वह 22 मार्च से एक्टिव कर दिया जाएगा, इसी दिन KKR vs RCB मैच से आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत होनी है. चूंकि आईपीएल का सीजन करीब 2 महीने तक चलेगा, इसलिए सीजन समाप्त होने के एक महीने बाद तक भी उपभोक्ता फ्री सब्स्क्रिप्शन प्लान का लुत्फ उठा पाएंगे.

Watch: छुट्टियां मनाकर लौटे रोहित शर्मा, एयरपोर्ट पर अचानक मूड हुआ खराब; आगबबूला होने का वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने बताया मॉडर्न डे के सबसे खतरनाक लेग स्पिनर का नाम, विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *