Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl was suspended just after delhi capitals vs punjab kings match four years ago coincidence ipl 2025 suspension news

ipl was suspended just after delhi capitals vs punjab kings match four years ago coincidence ipl 2025 suspension news गृह-नक्षत्रों से बना गजब का संयोग, 4 साल पहले भी दिल्ली-पंजाब मैच के बाद रुका था IPL; हुआ था ये बड़ा कारनामा

IPL 2025 Suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. बढ़ते खतरे के बीच IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि बीते गुरुवार धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द घोषित कर दिया गया था. मैच रद्द घोषित होने के तुरंत बाद मैदान को खाली करवा दिया गया था. दरअसल IPL 2025 में गजब का संयोग बना है क्योंकि 4 साल पहले भी दिल्ली-पंजाब मैच के बाद ही IPL का टूर्नामेंट रोका गया था.

चार साल बाद बना संयोग

यह बात है चार साल पहले यानी 2021 की, जब पूरे विश्व में कोरोनावायरस नाम की महामारी चरम पर थी. वो दिन था 2 मई, 2021 का जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच हुआ था, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों के कारण IPL को बीच में ही रोक दिया गया था. उसके करीब साढ़े 4 महीने बाद बचे हुए टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करवाया गया था.

अब 4 साल बाद IPL 2025 में भी दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच के बाद टूर्नामेंट को रोका गया है. आईपीएल 2025 को बीच में रोके जाने का कारण भारत-पाकिस्तान में बढ़ रहा तनाव है. BCCI ने सुरक्षा कारणों से एक सप्ताह के लिए आईपीएल के मैचों का आयोजन रोक दिया है. परिस्थिति अनुसार टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है. इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि दोनों सीजन में दिल्ली-पंजाब मैच के बाद ही टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया था.

हुआ था ये बड़ा कारनामा

उस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स थीं. चेन्नई और कोलकाता के बीच फाइनल खेला गया था, जिसमें CSK ने 27 रनों से जीत दर्ज कर चौथी बार IPL का खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: 510 रन और 20 विकेट, IPL 2025 सस्पेंड होने तक किसके पास है ऑरेंज-पर्पल कैप; देखें विराट-बुमराह का हाल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *