Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

IPL 2025 Three times more salary than MS Dhoni but complete flop performance shivam dube the real culprit player of CSK

IPL 2025 Three times more salary than MS Dhoni but complete flop performance shivam dube the real culprit player of CSK CSK प्लेऑफ से बाहर! धोनी से तीन गुना अधिक सैलरी लेकिन पूरी तरह फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी

CSK Flop Players in IPL 2025: जबसे आईपीएल शुरू हुआ है तबसे ही क्रिकेट फैन्स के बीच एक टीम जो सबसे अधिक पॉप्युलर रही है वो चेन्नई सुपर किंग्स है. हालांकि CSK के फैन्स को इस बार जोरदार झटका लगा है. धोनी एंड कंपनी आईपीएल 2025 के प्ले ऑफ से बाहर हो गई है. बुधवार को उसे एक और करारी हार का सामना करना पड़ा.  सीएसके को पंजाब किंग्स ने उसी के घर में 4 विकेट से पटक दिया. सीएसके के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म होने के बाद अब फैन्स का भी दिल पूरी तरह टूट गया है.

इस सीजन में CSK के खराब प्रदर्शन के लिए कई खिलाड़ी जिम्मेदार हैं लेकिन शिवम दुबे का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा है. सीजन के शुरू होने से पहले सीएसके की टीम ने ऑलराउंडर शिवम दुबे के ऊपर एक मोटी रकम खर्च की थी, लेकिन नतीजा कुछ नहीं.

शिवम दुबे बुधवार को भी खेले गए मैच में 6 गेंद पर 6 रन ही बना पाए. उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया.  चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे पर 12 करोड़ रुपये खर्च किए थे. सीएसके ने उन्हें रिटेन किया है. यानी वो एम एस धोनी से भी ज्यादा सैलरी ले रहे हैं. आईपीएल 2025 में  उन्होंने केवल एक अर्धशतक लगाया है.

इस साल शिवम दुबे का प्रदर्शन कैसा रहा
उन्होंने 10 आईपीएल मैच इस सीजन में खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 248 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 31 का रहा है जो इतने महंगे प्लेयर के लिए बेहद निराशाजनक है. उनका बड़ी पारी न खेल पाना CSK का प्ले ऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाने की बड़ी वजह मानी जा रही है.

बुधवार को खेले ए मैच का नतीजा

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में मात दे दी है. पंजाब की यह 10 मैचों में छठी जीत है. इस जीत के साथ पंजाब प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर आ गई है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *