Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl 2025 sunrisers hyderabad all out for 163 runs against delhi capitals mitchell starc five wicket haul kuldeep yadav 3 wickets

ipl 2025 sunrisers hyderabad all out for 163 runs against delhi capitals mitchell starc five wicket haul kuldeep yadav 3 wickets IPL 2025: मिचेल स्टार्क का पंजा, कुलदीप ने भी बरपाया कहर; 163 रनों पर ढेर हुई सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2025 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसे दिल्ली के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया. पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, ट्रेविस हेड का विकेट चटकाकर हैदराबाद के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया.

मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला ओवर डाला. ओवर में लगातार 2 चौके लगाने के बाद ट्रेविस हेड पांचवी गेंद पर सिंगल लेना चाहते थे लेकिन तालमेल की कमी के कारण अभिषेक शर्मा रन आउट हो गए. तीसरे नंबर पर आए ईशान किशन एक बार फिर फ्लॉप हुए, वह सिर्फ 2 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. 

37 पर गवाएं 4 विकेट 

मिचेल स्टार्क के कहर के आगे सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज टिक नहीं पाए. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ईशान को आउट करने के बाद स्टार्क ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर नितीश कुमार रेड्डी (0) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. चौथा विकेट ट्रेविस हेड के रूप में 37 रन पर गिरा, उन्हें भी स्टार्क ने ही अपना शिकार बनाया.

अनिकेत वर्मा ने बचाई लाज

सनराइजर्स हैदराबाद शायद 110-120 तक ही पहुंच पाती अगर अनिकेत वर्मा 74 रनों की शानदार पारी नहीं खेलते. उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 74 रन बनाए. उन्होंने क्लासेन के साथ 77 रनों की साझेदारी की. क्लासेन 19 गेंदों में 32 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर सभी हैरान थे. स्टार्क द्वारा डाली गई 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल ने शॉट खेला, अक्षर पटेल ने डाइव लगाकर इस कैच को लपका. ये इस सीजन आईपीएल में पकड़ा गया सबसे मुश्किल कैच था.

मिचेल स्टार्क का आईपीएल में सबसे बेस्ट प्रदर्शन

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मैच में 5 विकेट लिए, ये उनका आईपीएल में पहला फाइव विकेट हॉल है. उन्होने 4 ओवरों के स्पेल में 9.55 की इकॉनमी से 35 रन दिए. उन्होंने ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, विलेम मुल्‍दर और हर्षल पटेल का विकेट लिया. 

कुलदीप यादव ने भी महत्वपूर्ण 3 विकेट चटकाए. उन्होंने खरनाक नजर आ रहे अनिकेत वर्मा का बड़ा विकेट लिया. इसके आलावा उन्होंने अभिनव मनोहर और पैट कमिंस का विकेट चटकाया. कुलदीप ने 4 ओवरों में सिर्फ 22 रन दिए.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *