Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl 2025 sad news for csk opener devon conway father passes away He might be out of the tournament

ipl 2025 sad news for csk opener devon conway father passes away He might be out of the tournament CSK खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, IPL 2025 के बीच हुई पिता की मौत, जानिए कौन है वो प्लेयर

IPL 2025: रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से शिकस्त दी. एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम इस मैच में बाजुओं में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी थी, तब सभी हैरान थे. मैच में ऐसा किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जाता है. मैच खत्म होने के बाद पता चला कि सीएसके टीम के प्लेयर डेव्हन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है.

डेव्हन कॉनवे के पिता का निधन

मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू करने से पहले हर्षा भोगले ने सांत्वना देने के लिए कॉनवे का नाम लिया. न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहा था. संभव है कि कॉनवे अब अपने घर वापस लौट जाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कॉनवे के पिता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बताया कि कॉनवे के पिता का निधन हो गया है. इस कठिन समय में हम उनके और उनके परिवार के साथ खड़े हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद टीम लगातार 5 मैच हार गई. 4 लगातार हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके बाद टीम की कमान एक बार फिर एमएस धोनी ने संभाली. धोनी की कप्तानी में ये सीजन की दूसरी हार है और सीएसके की छठी हार.

डेव्हन कॉनवे ने आईपीएल 2025 में कुल 3 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने कुल 94 रन बनाए. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 69 रनों की पारी खेली थी, हालांकि ये मैच भी सीएसके 18 रनों से हार गई थी. 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ का रास्ता हुआ कठिन

एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना बहुत कठिन हो गया है, टीम बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है. सीएसके ने 8 में से 6 मैच हारे हैं, टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर है. उसका नेट रन रेट (-1.392) भी सबसे खराब है. अब सीएसके के 6 मैच बचे हुए हैं, अगर वह सभी में जीतती भी है तो उसके कुल 16 अंक होंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *