Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl 2025 replacement rules and regulations know how and when teams can replace injured players

ipl 2025 replacement rules and regulations know how and when teams can replace injured players IPL 2025 में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का नियम बदला, जानें पिछले सीजन से कितना है अलग

IPL Injured player replacement rules 2025: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स पर केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपने चोटिल खिलाड़ी लिजाद विलियम्स की जगह कॉर्बिन बॉश को स्क्वाड में शामिल किया. इसके लिए बॉश को पीएसएल छोड़ना पड़ा, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया. बोर्ड ने दावा किया कि ये नियमों का उल्लंघन है. अब ये समझना जरुरी है कि आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर नियम क्या हैं. टीमें कब और किन स्थिति में अपने प्लेयर्स को बदल सकती है, उनकी फीस आदि की क्या शर्ते होती हैं? आपको बता दें कि इस बार इस नियम में एक बदलाव भी हुआ है.

आईपीएल 2025 में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का नियम

यहां आईपीएल 2025 में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के नियम के मुख्य बिंदुओं को बताया गया है. टीमें कब इस नियम का लाभ उठाकर अपने चोटिल खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है. 

रिप्लेसमेंट विंडो: आईपीएल टीमें अब अपने 12वें लीग मैच तक चोटिल खिलाड़ियों को बदल सकती हैं. पहले ये सिर्फ 7 मैचों तक था. इस बार इसे बढ़ाया गया है. 

कौन बन सकता है रिप्लेसमेंट खिलाड़ी

रिप्लेसमेंट प्लेयर वही हो सकती है जो सीजन के लिए रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल में शामिल में शामिल होगा. उसकी लीग फीस उस खिलाड़ी से अधिक नहीं हो सकती, जिसकी जगह वह टीम में शामिल होगा. 

रिप्लेस खिलाड़ियों की लीग फीस मौजूदा सत्र के लिए टीम की वेतन सीमा में नहीं गिनी जाती. अगर रिप्लेस हुए खिलाड़ी का अनुबंध अगले सत्र तक बढ़ाया जाता है, तो उनकी फीस वेतन सीमा में गिनी जाएगी.

टूर्नामेंट के बीच में रिप्लेसमेंट की शर्तें

खिलाड़ी की चोट या बीमारी टीम के 12वें लीग मैच के दौरान या उससे पहले होनी चाहिए.

BCCI द्वारा नामित डॉक्टर को यह पुष्टि करनी होगी कि खिलाड़ी चोट से सीजन खत्म होने तक नहीं उबर सकता.

जो खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होगा, वह सीजन में आगे कोई मैच नहीं खेल सकता. 

टीमों को यह सुनिश्चित करना होगा कि खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के बाद भी टीम में उसके अधिकतम प्लेयर्स 25 से ज्यादा नहीं हो सकते.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *