IPL 2025: बुधवार को आईपीएल में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली को उंगली में चोट लग गई थी. गुजरात टाइटंस के प्लेयर साईं सुदर्शन ने 12वें ओवर में एक शॉट लगाया, जिस पर डीप मिडविकेट पर खड़े कोहली गेंद पकड़ने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. गेंद उनकी उंगली पर बहुत तेज लगी थी, जिसके बाद वह मैदान पर वहीं बैठ गए थे. कोहली चोट से काफी परेशानी में दिख रहे थे. अब उनकी चोट पर हेड कोच एंडी फ्लावर ने अपडेट दिया है.
आईपीएल 2025 के मैच नंबर 14 में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. विराट कोहली इस मैच में बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे, वह 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. गेंदबाजी में भी आरसीबी कोई कमाल नहीं कर पाई और गुजरात ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. क्रुणाल पांड्या द्वारा डाले गए 12वें ओवर में एक गेंद को पकड़ने के प्रयास में विराट कोहली की उंगली में गेंद लग गई थी. वह गेंद पकड़ रहे थे लेकिन वह सही से जज नहीं कर पाए और गेंद उनकी उंगली में लगकर बॉउंड्री पार चली गई. इसके बाद तुरंत मेडिकल स्टाफ को वहां आना पड़ा. कुछ देर तक मैच रुका और फिर विराट ने फील्डिंग जारी रखी.
विराट कोहली की चोट पर कोच एंडी फ्लावर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने विराट कोहली की चोट से जुड़े सवाल पर राहत भरी खबर दी. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ठीक हैं, चोट गंभीर नहीं थी.
🚨 GOOD NEWS FOR RCB FANS 🚨
– Andy Flower confirms Virat Kohli is fine. pic.twitter.com/KEBaExsyh4
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2025
IPL 2025 में आरसीबी टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की थी. टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलकाता को हराया था. उसके बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 50 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. बुधवार को टीम अपना तीसरा मैच खेल रही थी जहां उसे गुजरात टाइटंस के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम इस हार के बाद अंक तालिका में पहले से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. पहली पारी एम अर्धशतक (59) जड़ने के बाद दूसरे (31) और तीसरे मैच में (7) कोहली का बल्ला चला नहीं है. आरसीबी का अगला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है.
Leave a Reply