Rajasthan royals match-fixing allegations: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीते हुए मैच को हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है. इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी के दम पर इसे डिफेंड कर लिया और राजस्थान 2 रन से इस मैच को हार गई. लगातार दूसरी बार हुआ जब राजस्थान जीते हुए मैच को हार गई. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड-हॉक कमिटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है.
ipl 2025 rajasthan royals match-fixing allegations 2025 know who made the shocking revelation

Leave a Reply