IPL 2025 Points Table DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 में जीत से आगाज हुआ है. उसने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. लखनऊ ने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दिल्ली ने एक विकेट से जीत दर्ज कर ली. दिल्ली की जीत के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल बदल गई है. लखनऊ की बात करें तो पहली हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स जीत के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. उसने एक मैच खेला है और उसे जीता है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने मैच जीते हैं. लेकिन नेट रन रेट की वजह से हैदराबाद टॉप पर है. उसका नेट रन रेट +2.200 है. जबकि बैंगलोर +2.137 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. सीएसके +0.493 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है. इसके बाद दिल्ली +0.371 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है.
इन चार टीमों ने गंवाए अपने पहले मैच –
लखनऊ के साथ-साथ मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा ये पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान पर हैं. लखनऊ सातवें, मुंबई आठवें, केकेआर नौवें और राजस्थान दसवें पायदान पर है. राजस्थान का नेट रन रेट -2.200 है. वहीं गुजरात टाइटंस और पंजाब ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.
दिल्ली ने लखनऊ पर ऐसे दर्ज की जीत –
लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ दमदार बैटिंग की. उसके लिए मिचेल मार्श ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. निकलोस पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन बनाए. उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके लगाए. इसके जवाब में दिल्ली ने महज एक विकेट से मैच जीत लिया. उसके लिए आशुतोष शर्मा ने विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए. आशुतोष ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा, आशुतोष को मिला खास खिताब
Leave a Reply