Sara Ali Khan IPL Opening Ceremony: IPL 2025 के लिए अलग-अलग शहरों में ओपनिंग सेरेमनी का सिलसिला जारी है. हाल ही में अपडेट सामने आया था कि मिका सिंह 1 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में परफॉर्मेंस देने वाले हैं. वहीं अब खबर है कि 30 मार्च को बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान गुवाहाटी में लाइव परफॉर्म करने वाली हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 में 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR 2025) मैच खेला जाएगा.
सारा अली खान बिखेरेंगी जलवा
राजस्थान और चेन्नई का मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम के समय खेला जाएगा, लेकिन मुकाबले से पूर्व दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाने पहुंचेंगी. आईपीएल के पिछले सीजनों में सिर्फ एक ओपनिंग सेरेमनी होती रही है, लेकिन BCCI इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के 18 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी 13 शहरों में उद्घाटन समारोह का आयोजन करवा रहा है.
आईपीएल 2025 का सबसे पहला मैच 22 मार्च को RCB और KKR के बीच खेला गया था. उस मैच से पूर्व श्रेयस घोषाल, करन औजला और दिशा पाटनी ने भी अपने डांस मूव्स के जरिए महफिल लूटी थी.
Cricket meets glamour in Guwahati ✨
Sara Ali Khan is all set to set the stage on fire as #TATAIPL celebrates 18 iconic years! 🔥
Get ready for a night of music, dance & pure adrenaline! 🎶#RRvCSK pic.twitter.com/2KPtLcCodP
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
रियान पराग क्यों हो रहे हैं ट्रोल
30 मार्च को आईपीएल में सारा अली खान ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी, लेकिन इस खबर के बाहर आने के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग को ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल पराग साल 2024 में अपनी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री के कारण ट्रोलर्स के निशान पर आए थे. उसी घटना का जिक्र करते हुए लोग पराग को निशाना बना रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा कि सारा अली खान के आने से रियान अकेले ही 300 रन बना डालेंगे. वहीं एक व्यक्ति ने मीम के तौर पर रियान पराग के नाचने की तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है जैसे रियान पराग, सारा अली खान के परफॉर्म करने की खबर को सुनकर खुशी से झूम उठे हों.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली का शर्मनाक रिकॉर्ड, 4 साल से नहीं भेद पाए हैं CSK का किला; देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े
Leave a Reply