Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl 2025 lsg vs mi head to head records highest score at ekana cricket stadium

ipl 2025 lsg vs mi head to head records highest score at ekana cricket stadium LSG vs MI Head to Head: लखनऊ के खिलाफ खराब है मुंबई का रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

LSG vs MI Head to Head: आईपीएल 2025 का 16वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा. 5 बार की चैंपियंस मुंबई का आंकड़ा लखनऊ के खिलाफ बहुत खराब है, जिससे ऋषभ पंत एंड टीम आज होने वाले मुकाबले में मानसिक रूप से मजबूत होगी.

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के दूसरे मैच से खेल रहे हैं, पहले मैच में टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चेन्नई से हार गई थी. दूसरे में हार्दिक आए लेकिन यहां भी उसे गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी. तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली जीत दर्ज की. लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम पिछले मुकाबले में इसी ग्राउंड (इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ) पर हारी है. ये एलएसजी की 3 मैचों में दूसरी हार थी.

लखनऊ में कैसा रहेगा आज का मौसम?

मैच के लिहाज से लखनऊ का मौसम आज अच्छा रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि शाम को थोड़े बादल आ सकते हैं लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है. 19 प्रतिशत नमी और 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. मैच के दौरान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस पहले संस्करण से टूर्नामेंट खेल रही है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 2022 से जुड़ी है. दोनों के बीच अभी तक कुल 6 मैच खेले गए हैं, इनमें मुंबई का रिकॉर्ड बहुत खराब है. 6 में से 5 मैच लखनऊ ने जीते हैं जबकि सिर्फ 1 बार ही मुंबई लखनऊ को हरा पाई है. 

  • MI के खिलाफ LSG का सबसे बड़ा टोटल- 196
  • MI के खिलाफ LSG का सबसे छोटा टोटल- 132
  • LSG के खिलाफ MI का सबसे बड़ा टोटल- 214
  • LSG के खिलाफ MI का सबसे बड़ा टोटल- 101

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड

लखनऊ के इस ग्राउंड पर कुल 15 आईपीएल मैच हुए हैं. इनमें 7 बार पहले बल्लेबाजी और इतनी ही बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. यहां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 89 का है, जो मार्कस स्टोइनिस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2023 में बनाया था. यहां सबसे बड़ा टीम टोटल 235 का है, जो केकेआर ने लखनऊ के खिलाफ पिछले सीजन में ही बनाया था. यहां सबसे बड़ा रन चेज 177 का है, जो पंजाब किंग्स ने एलएसजी के खिलाफ किया था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *