Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच है. अगर आप मैच से पहले जानना चाहते हैं कि इस मुकाबले में किसकी जीत होगी, तो आपको बिल्कुल सही जगह आए हैं. यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा.
आईपीएल 2025 में केकेआर और हैदराबाद के बीच पहली बार टक्कर होगी. इस सीजन दोनों ही टीमों का बुरा हाल है. केकेआर और हैदराबाद की टीमें अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं. केकेआर की टीम अंक तालिका में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है.
आंकड़ो में किसका पलड़ा भारी?
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. दोनों टीमें के हेड टू हेड आंकड़े देख आपके होश उड़ जाएंगे. केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 मुकाबले जीते हैं. वहीं पैट कमिंस की हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 9 मैच ही जीत सकी है. वहीं 2020 से केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ 11 मैचों में 9 मुकाबले जीते हैं.
इस सीजन अलग है हैदराबाद की टीम
भले ही आंकड़े केकेआर के पक्ष में है, लेकिन इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी अलग है. टीम कै बैटिंग विभाग तो मजबूत है ही, साथ में स्पिन और तेज गेंदबाजी विभाग भी काफी दमदार है. ऐसे में आज केकेआर और SRH के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
कोलकाता और हैदराबाद में किसकी होगी जीत?
कोलकाता और हैदराबाद के मुकाबले की मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी है, लेकिन केकेआर को ईडन गार्डन्स पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. फिलहाल इस मैच में चेज़ करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा है.
Leave a Reply