Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl 2025 kkr vs srh toss winner sunrisers hyderabad chose to bowl first vs kolkata night riders srh debut kamindu mendis moeen ali return

ipl 2025 kkr vs srh toss winner sunrisers hyderabad chose to bowl first vs kolkata night riders srh debut kamindu mendis moeen ali return आज का

KKR vs SRH Toss Winner: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. ईडन गार्डन्स पर खेले जाने वाले इस मैच में कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. स्पेन्सर जॉनसन की जगह मोईन अली की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. हैदराबाद टीम श्रीलंका के इन-फॉर्म खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस को डेब्यू का मौका दे रही है, जिन्हें आज के ‘डॉन ब्रैडमैन’ की संज्ञा दी जाती है. इसके अलावा हैदराबाद ने सिमरजीत सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.

आज का ‘डॉन ब्रैडमैन’ करेगा SRH के लिए डेब्यू

श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने पिछले एक साल में क्रिकेट जगत में खूब बवाल मचाया है. उन्होंने विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में जमकर कहर बरपाया है. मेंडिस हाल ही में दूसरे सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 13 पारियों में कर दिखाया था. महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने भी इतनी ही पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे. उन्हें SRH ने मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था.

रिंकू सिंह खेलेंगे आपा 50वां IPL मैच

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिंकू सिंह के लिए यह मैच खास रहने वाला है. यह रिंकू के IPL करियर का 50वां मैच है. इस सीजन रिंकू अभी तक 3 मैचों में सिर्फ 29 रन बना सके हैं. उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो रिंकू सिंह अभी तक 49 IPL मैचों में 922 रन बना चुके हैं. वो 78 रन बनाते ही इंडियन प्रीमियर लीग में एक हजार रन पूरे कर लेंगे.

KKR की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह

SRH की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी

यह भी पढ़ें:

धोनी के आउट होने पर ऐसा दिया रिएक्शन; बढ़ गए लाखों फॉलोवर, पहले भी वायरल हो चुकी कई फीमेल फैन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *