Jasprit Bumrah Samson Injury Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का जल्द ही आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन इस सीजन में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. हालांकि अब अपडेट मिल गया है. मुंबई इंडियंस के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से मैदान से दूर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी पीठ में दिक्कत की वजह से परेशान हैं. कुछ इस तरह की स्थिति संजू सैमसन की भी है.
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) –
सैमसन राजस्थान शानदार विकेटकीपर बैटर हैं. वे इसके साथ कप्तान भी हैं. सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उनके अंगूठे की सर्जरी हुई थी. सैमसन फिलहाल ठीक हैं. वे राजस्थान रॉयल्स के लिए आने वाले सीजन में खेल सकते हैं. सैमसन नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) –
बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. बुमराह की पीठ में दिक्कत थी. वे फिट न होने की वजह से ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे. अब वे आईपीएल 2025 में भी देरी से एंट्री ले सकते हैं. बुमराह फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी भी नहीं मिली है.
मयंक यादव (लखनऊ सुपर जायंट्स) –
लखनऊ के घातक तेज गेंदबाज मयंक ने कम समय में काफी नाम कमा लिया है. उनकी स्पीड की वजह से काफी चर्चा हुई. लेकिन मयंक पिछले सीजन के दौरान चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. मयंक फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में हैं. वे वहां आवेश खान और मोहसिन खान के साथ खुद पर काम कर रहे हैं. मयंक की वापसी को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : WPL 2025 Final Prize Money: मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला, जानें खिताब जीतने पर कितनी मिलेगी प्राइज मनी
Leave a Reply