Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl 2025 highest score and fastest century in ipl by west indies player chris gayle for rcb

ipl 2025 highest score and fastest century in ipl by west indies player chris gayle for rcb IPL 2025: जब मैदान पर आया गेल का तूफान, छक्कों की बारिश कर जड़ा था शतक

Chris Gayle IPL Records: आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. 2 महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में कई रिकॉर्ड बनेंगे और कई टूटेंगे, लेकिन वेस्टइंडीज प्लेयर क्रिस गेल के वो 3 बड़े रिकार्ड्स हैं जो तोड़ना काफी मुश्किल है. ये तीनों रिकार्ड्स उन्होंने एक ही पारी में बनाए थे. 12 साल पहले उस पारी में गेल के बल्ले से तूफ़ान आया था, गेंदबाजों के पसीने छूट गए थे. गेल ने गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी.

आईपीएल को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है, क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाज आते ही गेंदबाजों पर प्रहार शुरू कर देते हैं. वर्तमान में खेल रहे ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा आदि विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो तेज गति से रन बनाते हैं. लेकिन इन विस्फोटक बल्लेबाजों के लिए भी क्रिस गेल के वो रिकार्ड्स तोड़ना काफी मुश्किल है, जो उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए एक ही पारी में बनाए थे.

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

23 अप्रैल, 2013 को क्रिस गेल जब आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करने आए तो किसी को नहीं पता था कि आज उनका बल्ला आग उगलने वाला है और वह आईपीएल के ऐसे रिकार्ड्स बनाने जा रहा है जो 1 दशक तक भी नहीं टूटेगा. पुणे वारियर्स के खिलाफ उस मैच में गेल ने 66 गेंदों में 175 रन बनाए. इस विस्फोटक पारी में गेल ने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे. 

आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक 

इस पारी में क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक भी जड़ा था, उन्होंने 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था जबकि उनका अर्धशतक 17 गेंदों में आया था. यानी अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 13 गेंदें खेली थी. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है, 12 साल बाद भी उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है.

एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा छक्के

इस पारी में क्रिस गेल ने 17 छक्के लगाए थे, ये भी रिकॉर्ड है जो आज तक नहीं टूटा. ये आईपीएल इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *