Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl 2025 foreign cricketers playing holi devon conway glenn phillips new zealand players wish holi

ipl 2025 foreign cricketers playing holi devon conway glenn phillips new zealand players wish holi पहचानो तो जानें, सिर पर पगड़ी और गले में गमछा; IPL 2025 से पहले इस अंदाज में होली खेलते दिखे विदेशी प्लेयर्स

Cricketers Playing Holi: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद अब विश्वभर के क्रिकेट खिलाड़ी IPL 2025 की तैयारियों में जुटे हैं. आईपीएल की तैयारियों के लिए अधिकांश खिलाड़ी भारत आ चुके हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होगा, लेकिन उससे पहले 14 मार्च को भारतवर्ष होली के रंगों में रंगा होगा. पहला मैच KKR और RCB (IPL 2025 Opening Match) के बीच खेला जाएगा और खिलाड़ियों ने अभी से नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. इस बीच कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ी होली खेलते दिख रहे हैं.

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सभी भारतवासियों को होली के त्योहार की बधाई दी और शुभकामनाएं भेजी हैं. डेवोन कॉनवे सिर पर पगड़ी बांधे, सरदार वाले लुक में दिख रहे हैं, उन्होंने भांगड़ा डांस करके महफिल लूटी, उनके साथ-साथ ईश सोढ़ी भी झूमते नजर आए. मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल और हैरी ब्रूक के अलावा मार्क वुड भी सबको होली की शुभकामनाएं देते नजर आए.

अभी भारत नहीं पहुंचे हैं न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. 16 मार्च से दोनों देशों की पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. टी20 सीरीज में डेरिल मिचेल खेलते नजर आएंगे, बता दें कि वो IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड का हिस्सा हैं. संभव है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के मध्य में राजस्थान रॉयल्स के कैम्प को जॉइन कर सकते हैं.

पिछले दिनों इंग्लैंड के हैरी ब्रूक की जमकर आलोचना हुई है. उन्होंने आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही निजी कारणों को हवाला देकर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. BCCI के नए नियमों के मुताबिक हैरी ब्रूक को आईपीएल से दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाड़ी पहले भी आईपीएल सीजन शुरू होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेते रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Shahid Afridi ने मुझे धर्म परिवर्तन के लिए कहा, पाकिस्तान में नहीं मिली इज्जत; पूर्व क्रिकेटर के बयान से मची सनसनी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *