Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

IPL 2025 Delhi capitals Captain Axar Patel fined Rs 12 lakh and Sanju Samson fiend rs 24 lakhs for slow over rate ANNA

IPL 2025 Delhi capitals Captain Axar Patel fined Rs 12 lakh and Sanju Samson fiend rs 24 lakhs for slow over rate ANNA IPL 2025: अक्षर पर 12 और संजू पर 24 लाख का जुर्माना, एक जैसा जुर्म तो फाइन अलग-अलग क्यों?

Axar Patel Fined in IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह मुकाबला राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था.

दरअसल 9 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (जीटी) के हाथों 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में स्लो ओवर रेट के चलते राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा था. 

यानि कल अक्षर पटेल और 9 अप्रैल को संजू सैमसन ने एक ही जुर्म किया. दोनों को सजा भी मिली, लेकिन जुर्माने की रकम अलग-अलग थी. संजू सैमसन को स्लो ओवर रेट के लिए अक्षर पटेल के मुकाबले दोगुनी रकम देनी पड़ी. अक्षर-सैमसन और उनकी टीम पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत जुर्माना लगाया गया था.

एक जैसा जुर्म तो फाइन अलग-अलग क्यों?

दरअसल अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति बनाए रखने पर पहली बार अपराध के लिए कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत अक्षर की टीम का इस सत्र में पहला अपराध था, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. अगर वह दोबारा यही अपराध करते हैं तो उनपर 24 लाख का जुर्माना लगेगा.

संजू सैमसन की टीम ने दोहराया था अपराध

वहीं, आरआर का पिछला स्लो ओवर रेट अपराध रियान पराग की कप्तानी में हुआ था, जब गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच जीतने के बाद उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था. हालांकि उस खेल में सैमसन अपनी उंगली की चोट के कारण बतौर एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने दोबारा अपराध किया, इसलिए संजू सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा था. 

किन-किन कप्तानों पर लग चुका है जुर्माना?

बता दें कि अक्षर पटेल और संजू सैमसन इस सत्र में स्लो ओवर गति के लिए दंडित होने वाले एकमात्र कप्तान नहीं हैं. मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या, लखनऊ सुपरजायंट्स के ऋषभ पंत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार पर भी इसी तरह के अपराध के लिए जुर्माना लगाया जा चुका है.

यह भी पढें –

LSG vs CSK Head to Head: गुरु-चेले की लड़ाई में किसकी होगी जीत? जानिए किसका पलड़ा भारी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *