Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl 2025 dc vs lsg possible playing 11 aca-vdca cricket stadium pitch report and delhi capitals vs lucknow super giants match prediction

ipl 2025 dc vs lsg possible playing 11 aca-vdca cricket stadium pitch report and delhi capitals vs lucknow super giants match prediction DC vs LSG: ऐसी हो सकती है दिल्ली और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

DC vs LSG 2025 Possible Playing 11, Pitch Report, Match predicton: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 4 सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम (aca-vdca cricket stadium) में खेला जाएगा. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के सामने उनकी पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स है, जिसके लिए वह कप्तानी कर चुके हैं. अक्षर पटेल और पंत पिछले साल तक एक साथ खेलते थे लेकिन सोमवार को बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे. चलिए इस मैच की संभावित प्लेइंग 11 के साथ आपको बताते हैं कि विशाखापट्टनम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है. मैच को लेकर क्या प्रिडिक्शन है, किस टीम का पलड़ा भारी है?

सोमवार को कैसा रहेगा विशाखापट्टनम का मौसम

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान विशाखापट्टनम का मौसम अच्छा रहेगा. सोमवार, 24 मार्च को शहर का तापमान अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मैच के समय तामपान घटकर 28 डिग्री सेल्सियस रह जाएगा. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है, नमी 72 प्रतिशत रहेगी और हवाएं 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी.

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स में 4 विदेशी प्लेयर्स के रूप में जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, और मिचेल स्टार्क को खिला सकते हैं. फ्रेजर और फाफ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन. 

इम्पैक्ट प्लेयर: करुण नायर/मोहित शर्मा.

ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं, उनका सामना उनकी पिछली टीम (DC) से हैं. मिशेल मार्श और अर्शिन कुलकर्णी बतौर ओपनर खेल सकते हैं. निकोलस पूरन के रूप में इस टीम में विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिन्हे टीम ने रिटेन किया था. मार्श और पूरन के आलावा पंत प्लेइंग 11 में विदेशी प्लेयर्स के रूप में डेविड मिलर और शमर जोसफ को शामिल कर सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11

अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ.

इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश सिंह/शाहबाज अहमद/मणिमारन सिद्दार्थ.

कैसी होगी DC vs LSG मैच की पिच रिपोर्ट

एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल स्टेडियम (ACA International Cricket Stadium – Visakhapatnam) की पिच काली मिट्टी से बनी है. यहां स्पिनर्स को अधिक मदद मिलती है, जिसके सामने बल्लेबाजों को काफी मुश्किल होती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन मैच जैसे आगे बढ़ेगा उनके लिए चुनौती भी बढ़ जाएगी. टॉस यहां महत्वपूर्ण होगा, जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा. यहां ओस एक बड़ा फैक्टर साबित होगा और लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है.

आईपीएल में अब तक इस स्टेडियम में 15 मैच खेले गए हैं. इनमें 7 बार पहले गेंदबाजी जबकि 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 272 रन का है ,जो केकेआर ने बनाया था. पहली पारी में यहां एवरेज स्कोर 175 का है.

दिल्ली और लखनऊ में किसका पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ के मुकाबले अधिक मजबूत नजर आ रही है. टीम के पास अच्छे ओपनर्स हैं, मिडिल आर्डर भी अच्छा लग रहा है. कप्तान अक्षर पटेल अच्छे फिनिशर साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी में भी दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मैच जीतने की संभावना का प्रतिशत दिल्ली कैपिटल्स का अधिक है. 

दिल्ली और लखनऊ टीम में शामिल प्लेयर्स

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आरएस हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, एडेन मार्कराम, अवेश खान, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी.

दिल्ली कैपिटल्स टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन, करुण नायर, मोहित शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल, विप्रज निगम, माधव तिवारी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *