Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl 2025 csk vs rcb royal challengers bengaluru give target of 197 runs to chennai super kings noor ahmad 3 wickets rajat patidar half century

ipl 2025 csk vs rcb royal challengers bengaluru give target of 197 runs to chennai super kings noor ahmad 3 wickets rajat patidar half century रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी, टिम डेविड ने अंतिम ओवर में लगाए 3 छक्के; CSK को मिला 197 का लक्ष्य

IPL 2025: चेपॉक में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य रखा है. आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन कप्तान रजत पाटीदार ने बनाए, उन्होंने 51 रन बनाए. अंतिम ओवर में टिम डेविड ने लगातार 3 छक्के जड़कर टीम का स्कोर 196 तक पहुंचाया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अधिक विकेट नूर अहमद ने लिए, उन्होंने विराट कोहली समेत कुल 3 विकेट चटकाए.

रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी

फिल साल्ट और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की थी. साल्ट तेज तर्रार अंदाज में खेल रहे थे लेकिन नूर अहमद द्वारा डाले गए 5वें ओवर की अंतिम गेंद पर एमएस धोनी ने गोली की रफ़्तार से स्टंपिंग कर उन्हें पवेलियन भेजा. साल्ट ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए, इसमें उन्होंने 1 छक्का और 5 चौके लगाए. 

तीसरे नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल ने आक्रामक अंदाज में खेला लेकिन अश्विन ने उन्हें 8वें ओवर में आउट किया. उन्होंने 14 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 27 रन बनाए. उन्होंने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े. इसके बाद कोहली ने कप्तान रजत पाटीदार के साथ मिलकर 41 रनों की साझेदारी की. कोहली 30 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए, उनका विकेट नूर अहमद ने लिया. 

कोहली के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन (10) को भी नूर अहमद ने बोल्ड कर दिया था. जितेश शर्मा भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि दूसरे छोर पर रजत पाटीदार ने अच्छे शॉट्स लगाए और महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 32 गेंदों में 51 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े.

टिम डेविड ने अंतिम ओवर में जड़े 3 छक्के

सीएसके के लिए सैम करन ने पारी का अंतिम ओवर डाला, जिसमे उन्होंने 19 रन दिए. टिम डेविड ने ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर स्कोर को 196 तक पहुंचाया.

नूर अहमद ने चटकाए 3 विकेट

स्पिनर गेंदबाज नूर अहमद ने विराट कोहली समेत 3 विकेट चटकाए. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड किया. इससे पिछली गेंद पर लिविंगस्टोन ने छक्का मारा था, जिसका बदला नूर ने विकेट के साथ लिया. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 36 रन दिए.

इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे मथीशा पथिराना ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसमें रजत पाटीदार का विकेट शामिल है. खलील अहमद और आर अश्विन के नाम 1-1 विकेट रहा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *