MS Dhoni Helicopter Shot ahead IPL 2025: आईपीएल का 18वां संस्करण शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिन का समय बचा है. पिछले कुछ सीजन में देखा गया है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा दीवानगी एमएस धोनी को लेकर ही होती है. पिछले सीजन बेशक वह अंतिम ओवरों की कुछ गेंदें खेलने मैदान पर आते थे लेकिन शोर का स्तर उसी समय सबसे ज्यादा होता था. धोनी ने भी निराश नहीं किया और बड़े-बड़े छक्के लगाए. इस बार भी उनका फॉर्म शानदार है, और इसकी गवाही उनका नेट प्रैक्टिस का वीडियो दे रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहे एमएस धोनी को 6 साल हो गए हैं लेकिन उनकी बाजुओं में ताकत आज भी बहुत ज्यादा है. आईपीएल 2025 की तैयारी कर रहे एमएस धोनी ने अभ्यास के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की गेंद पर जानदार हेलीकाप्टर शॉट लगाया. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसने धोनी और सीएसके फैंस को खुश कर दिया है. वीडियो देखकर कुछ फैंस को पुराने दिन याद आ रहे हैं. हेलीकाप्टर शॉट का ईजाद एमएस धोनी ने ही किया था, उनके शॉट को देखकर ही पहली बार इसे हेलीकाप्टर शॉट का नाम दिया गया था.
— Telugu Dhoni fans official 🤫 (@dhonsim140024) March 18, 2025
आईपीएल 2025 में CSK का पहला मैच
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. रविवार को होने वाले डबल हेडर का ये दूसरा मैच होगा, जो एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
एमएस धोनी आईपीएल करियर
एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया है. वह आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा खिताब जीतने (5 बार) वाले कप्तान हैं. एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 का आईपीएल खिताब जीता है.
धोनी के आईपीएल रन की बात करें तो उन्होंने 264 मैचों में 5243 रन बनाए हैं, इसमें 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 84* का है.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयर्स लिस्ट आईपीएल 2025
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुर्रन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद.
Leave a Reply