IPL 2025 का मैच नंबर 8 आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में खेला जाएगा. यहां सीएसके का प्रदर्शन शानदार रहा है. आरसीबी भी पिछले 17 सालों से यहां सीएसके के खिलाफ कोई मैच नहीं जीत पाई है. चलिए जानते हैं इस ग्राउंड पर सीएसके के पिछले रिकॉर्ड के साथ यहां की पिच रिपोर्ट. बल्लेबाजी या गेंदबाजी, यहां की पिच किसके लिए मददगार होती है?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं. इनमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. 21 बार सीएसके और सिर्फ 11 बार आरसीबी जीती है. चेपॉक में भी चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार है जबकि आरसीबी यहां सीएसके के खिलाफ आखिरी मैच 2008 में जीती थी. दोनों के बीच चेपॉक में 9 मैच खेले गए हैं, इनमें 8 मैच सीएसके ने जीते हैं और सिर्फ 1 मैच आरसीबी ने जीता है.
चेपॉक में सीएसके का रिकॉर्ड
एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड शानदार रहा है. यहां खेले गए 72 मैचों में से 51 मैच चेन्नई ने जीते हैं. 20 बार सीएसके इस मैदान पर हारी है. इनमें से 31 बार सीएसके पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है और 21 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती है.
- सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 127 (चेन्नई के मुरली विजय, 2010 में)
- सबसे बेस्ट गेंदबाजी- 5/5 (मुंबई के आकाश मधवाल, 2023 में)
- आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल- 246/5 (चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के खिलाफ)
- आईपीएल का सबसे कम टोटल- 70 (आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ बनाए)
चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी होगी?
आईपीएल में बल्लेबाजों द्वारा पहली गेंद से बड़े शॉट लगाए जाते हैं, यहां अब 200 रन तो आम बात हो गई है लेकिन चेन्नई में ऐसा नहीं है. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को अधिक मदद करती है. गेंदबाजों में भी यहां स्पिनर्स को फायदा अधिक मिलता है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास अच्छे स्पिनर्स हैं, टीम में रवींद्र जडेजा, आश्विन और के साथ नूर अहमद हैं. अहमद ने पिछले मैच में 4 विकेट चटकाए थे. आरसीबी के खेमे में क्रुणाल पांड्या महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे, जिन्होंने पिछले मैच में 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता था.
Leave a Reply