Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ipl 2025 aniket verma got motivation by hardik padya maggi story aniket verma srh

ipl 2025 aniket verma got motivation by hardik padya maggi story aniket verma srh हार्दिक पांड्या की

Aniket Verma Hardik Pandya Maggi Story: IPL 2025 में अनिकेत वर्मा के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद को एक नया स्टार मिल गया है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 41 गेंद में 74 रनों की तूफानी पारी खेल सुर्खियां बटोरी थीं. रातों-रात स्टार बने 23 वर्षीय अनिकेत को हार्दिक पांड्या की फेस मैगी की कहानी से प्रेरणा ली थी. आखिर यह मैगी की कहानी है क्या? बता दें कि हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या जब गरीबी से जूझ रहे थे, तब कई महीनों तक उन्होंने मैगी नूडल्स पर गुजारा किया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अनिकेत वर्मा के अंकल ने बताया कि उन्होंने पांड्या भाइयों की कहानी अनिकेत को तब सुनाई थी, जब वो 14 साल के थे. वो ट्रेनिंग के लिए अकादमी जा रहे थे और बहुत छोटी उम्र में उन्होंने अनिकेत के भीतर सफलता प्राप्त करने की भूख को परख लिया था.

हार्दिक पांड्या की मैगी स्टोरी से मिली प्रेरणा

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अनिकेत वर्मा के अंकल ने बताया, “उस समय अनिकेत की उम्र 14 साल रही होगी. मैंने यह कहानी अखबार में पढ़ी थी और एक बार अकादमी जाते समय अनिकेत को सुनाई थी. उस दिन मैंने अनिकेत के अंदर जीत की भूख, जुनून और प्रतिबद्धता देखी थी. वो बड़े मुकाम पर पहुंचना चाहते थे.”

दिलाए थे नए जूते

अनिकेत के अंकल अमित ने यह भी खुलासा किया कि वो उन दिनों एक गाड़ी के शोरूम में काम किया करते थे. अनिकेत फटे हुए जूतों से खेला करते थे, इसलिए मैं तुरंत उन्हें दुकान पर ले गया और उन्हें 1,200 रुपयों के नए जूते दिलाए थे. अमित ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी इतनी महंगी वस्तु नहीं खरीदी थी, लेकिन अनिकेत के लिए वो कुछ भी करने को तैयार थे. अनिकेत उस रात नए जूतों को पहन कर ही सो गए थे.

यह भी पढ़ें:

जिसका टॉस में भूल गए थे नाम, उसी अश्विनी कुमार ने IPL में इतिहास रचकर जीता हार्दिक पांड्या का दिल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *