IND vs PAK Champions Trophy Head to Head Record: साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण आयोजित होने वाला है. इस आगामी ICC टूर्नामेंट में कुल आठ देशों ने क्वालीफाई किया था, जिन्हें चार-चार टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए पर नजर डालें तो उसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मौजूद हैं. विश्व भर में मौजूद लोग 23 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे, क्योंकि इसी दिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच होने वाला है. यहां जानिए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैचों का इतिहास क्या रहा है और किसने कितनी बार बाजी मारी है?
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत बनाम पाकिस्तान राइवलरी
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत 1998 में हुई थी. उसके बाद भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के इतिहास में कुल पांच बार आमने-सामने आ चुके हैं. इन पांच मुकाबलों में 3 बार पाकिस्तान और भारतीय टीम केवल 2 मौकों पर विजयी रही है.
चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी पहली भिड़ंत 2004 में हुई, जहां पाक टीम ने 3 विकेट से बाजी मारी थी. उसके बाद 2009 में एक बार फिर पाक टीम विजयी साबित हुई. टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर पहली जीत 2013 में आई, जब उसने अपने चिर प्रतिद्वंदी को 8 विकेट से रौंद डाला था. 2017 में उनकी दो बार भिड़ंत हुई. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रनों के विशाल अंतर से हराया था, लेकिन जब फाइनल में उनकी दोबारा टक्कर हुई तो पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 180 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
- 2004 चैंपियंस ट्रॉफी – पाकिस्तान 3 विकेट से जीता
- 2009 चैंपियंस ट्रॉफी – पाकिस्तान 54 रन से जीता
- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी – भारत 8 विकेट से जीता
- 2017 चैंपियंस ट्रॉफी – भारत 124 रन से जीता
- 2017 चैंपियंस ट्रॉफी (फाइनल) – पाकिस्तान 180 रन से जीता
भारत पिछले दोनों फाइनल खेला है
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पिछले दोनों फाइनल खेली है. 2013 में उसने एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को खिताबी भिड़ंत में 5 रनों से हराकर इतिहास रचा था. वहीं 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत फाइनल में पहुंचा और खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया बहुत बढ़िया लय में थी, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने उसे 180 रनों से हरा दिया था.
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी में सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा समेत हिंदी में कमेंट्री करते दिखेंगे ये दिग्गज, देखें फुल लिस्ट
Leave a Reply