Hardik Pandya Retrun As Captain: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी की थी. दरअसल, उस मैच में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बैन की वजह से नहीं खेले थे. पिछले सीजन हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के कारण बैन लगा था. बहरहाल, आज गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या
बहरहाल, मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब मुंबई इंडियंस की कमान नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. लिहाजा, क्या गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस सीजन की पहली जीत दर्ज कर पाएगी? दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड कैसा रहा है? अब तक मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का 5 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 2 बार हराया है, लेकिन 3 बार हार का सामना करना पड़ा.
कैसा रहा है बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड?
अभ सवाल है कि आईपीएल (IPL) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी का रिकॉर्ड कैसा रहा है? दरअसल, हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी कर चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी. आंकड़े बताते हैं कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के 45 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम ने 26 मैच जीते हैं. इसके अलावा 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान 57.77 फीसदी मैच जीते हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: जब आखिरी बार आमने-सामने हुई थी मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस, जानें उस मैच में क्या हुआ था?
Leave a Reply