Mumbai indians anthem song for IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को अपना एंथम सॉन्ग जारी किया. इसमें ‘मैं नहीं तो कौन बे’ से फेमस हुई श्रुष्टि तावड़े ने आवाज दी है जबकि बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ भी इसमें नजर आ रहे हैं. सॉन्ग में रोहित शर्मा की एंट्री धांसू तरीके से जैकी श्रॉफ करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग की मुख्य लाइन है, ‘प्ले लाइक मुंबई,’. यानी खेलो मुंबई की तरह.
मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. रविवार को होने वाला ये मैच डबल हेडर का दूसरा मैच होगा, जो एमए चिदंबरम स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. आईपीएल शुरू होने से 2 दिन पहले गुरुवार, 20 मार्च को टीम ने अपना एंथम सॉन्ग लॉन्च किया.
Game ho ya life, we 𝑷𝑳𝑨𝒀 𝑳𝑰𝑲𝑬 𝑴𝑼𝑴𝑩𝑨𝑰 🔥💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/UYE3HAJF8N
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 20, 2025
पहले मैच में कप्तान होंगे सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है. वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को होने वाला मैच नहीं खेल पाएंगे. टीम ने आधिकारिक रूप से बता दिया है कि पहले मैच में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे, जो वर्तमान में टीम इंडिया की टी20 टीम के कप्तान हैं.
रोहित की कप्तानी 5 बार चैंपियन बन चुकी है मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में सीएसके के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर है. दोनों ने 5-5 आईपीएल ट्रॉफी जीती है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीता है. पिछले सीजन (2024) टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप दी गई थी.
मुंबई इंडियंस प्लेयर्स आईपीएल 2025
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान.
Leave a Reply