Glenn Phillips Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 में अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यह मैच शनिवार को लखनऊ में खेला जाएगा. इससे पहले टीम के लिए बुरी खबर है. गुजरात शानदार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलिप्स चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि अब पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. गुजरात ने फिलिप्स की जगह किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है.
फिलिप्स के आईपीएल 2025 से बाहर होने का अभी तक असली कारण पता नहीं चल पाया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलिप्स को कमर में दिक्कत है. वे चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. लेकिन गुजरात टाइटंस ने इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. अहम बात यह है कि फिलिप्स को इस सीजन में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.
फिलिप्स का ऐसा रहा है आईपीएल करियर –
फिलिप्स आईपीएल में अभी तक सिर्फ 8 मैच ही खेल पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 3 मैच खेले थे. वहीं इसके बाद 2023 में दोबारा खेलने का मौका मिला. फिलिप्स ने 2023 में 5 मैच खेले थे.
गुजरात का इस सीजन ऐसा रहा है प्रदर्शन –
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने इस सीजन में अभी तक पांच मैच खेले हैं और इस दौरान चार में जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच में हार का सामना किया है. गुजरात के पास 8 पॉइंट्स हैं. गुजरात को पहले मैच में पंजाब किंग्स ने हराया था. लेकिन इसके बाद उसने मुंबई, आरसीबी, हैदराबाद और राजस्थान को हराया.
यह भी पढ़ें : CSK vs KKR: धोनी ने बताया कोलकाता के खिलाफ हार का असली कारण, चेन्नई से जानें कहां हुई बड़ी गलती
Leave a Reply