आईपीएल के 18वें संस्करण का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगा, जो 22 मार्च को ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. इससे पहले सोमवार को आरसीबी ने अपने पारंपरिक अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया, इसमें बड़ी संख्या में लोग विराट कोहली और अन्य प्लेयर्स को देखने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे. हालांकि कई फैंस इस आयोजन के बाद नाराज हो गए, उन्होंने टीम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ स्कैम हुआ है.
आरसीबी का अनबॉक्स इवेंट एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 मार्च को आयोजित हुआ. कई कलाकारों की परफॉरमेंस के बाद विराट कोहली समेत आरसीबी टीम के सभी प्लेयर्स ग्राउंड के बीचों बीच पहुंचे. प्लेयर्स ने ग्राउंड का चक्कर भी लगाया और इस दौरान सभी खिलाड़ी स्टैंड में गेंदें फेंक फैंस को गिफ्ट दे रहे थे. इस भव्य आयोजन की लाइव स्ट्रीमिंग आरसीबी की वेबसाइट और ऐप पर हो रही थी.
फैंस ने लगाए आरोप, उनके साथ हुआ स्कैम
आरसीबी की वेबसाइट और ऐप पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी लेकिन इसे देखने के लिए फैंस को 99 रूपये का सब्सक्रिप्शन चाहिए था. लेकिन सब्सक्रिप्शन लेने वाले कई यूजर्स लाइव स्ट्रीमिंग की खराब वीडियो क्वालिटी, कैमरा एंगल आदि से नाखुश दिखे. उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला.
एक यूजर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आरसीबी ने स्कैम किया है (100 रूपये का). उनके पैसे वापस करो, जिन्होंने ये बकवास देखा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसी क्वालिटी, मैंने ये बकवास देखने के लिए अपने पैसे नहीं दिए थे.’
RCB Scammed ( 100 rupees ) . Return it everyone has bad experience after buying this shit . For watching your shit unboxing event.
— Berlin Jod(@Berlin__Jod) March 17, 2025
Youtube pe stream krna chahiye tha
![]()
Agar inko 99 rs hi chahiye the to hum superchat kr dete
— DheEMaD (@DheEMaD_18) March 17, 2025
This year RCB UNBOX event is absolutely top top notch @RCBTweets
Streaming quality should be focused website crashing multiple times , Should have been chosen to stream in YouTube.
— Abhi (@AbhiCM11) March 17, 2025
RCB UNboxing event hype:- WOW
Live Stream Quality:-LMAO
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐(@Zimbu12_) March 17, 2025
@RCBTweets @RcbianOfficial
wth is this quality man ,didnt pay my money for this s#it quality , fix it man#RCBUnbox #RCB #vir pic.twitter.com/kFd8NG7DrZ
— Sam (@samx3c) March 17, 2025
@JioHotstar can you please takeover the RCB unbox event from next season ? @RCBTweets you don’t have the ability to provide quality for money you are taking 99 Rs but giving shit experience have some shame guys .
— Pradeep Kumar (@PradeepKum14248) March 17, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेयर्स 2025
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह.
Leave a Reply