Fakhar Zaman Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ हो गई है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले मैच की पहली पारी में ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज फखर जमान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने सधी हुई शुरुआत की. पाकिस्तान के लिए पहला विकेट अबरार अहमद ने चटकाया, उन्होंने डेवोन कॉनवे को 10 के स्कोर पर चलता किया. केन विलियमसन भी सस्ते में चलते बने, उन्हें नसीम शाह ने 1 के स्कोर पर आउट किया.
NZ vs PAK मैच के पहले ही ओवर में चोटिल हुए फखर जमान
मैच का पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी ने किया, इस ओवर की दूसरी गेंद पर विल यंग ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेला. हलके हाथों से खेले गए इस शॉट में ताकत कम थी. गैप में गई गेंद बॉउंड्री की तरफ धीमे जा रही थी, बॉल के पीछे दौड़ लगाते हुए फखर जमान ने स्लाइड किया. शानदार प्रयास से उन्होंने गेंद को रोक लिया लेकिन इस दौरान चोटिल हो गए.
फखर जमान की चोट को लेकर आया अपडेट
फखर जमान की चोट को लेकर PCB ने आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि “फखर जमान की मांसपेशियों में खिंचाव आया है. उनकी जांच की जा रही है और सही समय पर आगे की जानकारी प्रदान की जाएगी.”
हालांकि फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं लेकिन फिर भी उनके IND vs PAK मैच खेलने पर संशय बना रहेगा. जमान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उनकी चोट ने पाक कप्तान रिजवान की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी होंगी.
IND vs PAK मैच से पहले बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें
पाकिस्तान का दूसरा मैच 23 फरवरी को भारत के साथ है. इस मुकाबले में फखर जमान के खेलने पर संशय बना रहेगा, अगर जमन बाहर होते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. जमान के ODI करियर की बात करें तो उन्होंने 85 मैचों में 3627 रन बनाए हैं. इसमें 11 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.
23 फरवरी को खेला जाने वाला IND vs PAK मुकाबला भारत का भी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच होगा. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (IND vs BAN) से करेगी.
Leave a Reply