Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

dghs writes to ipl chairperson regarding the regulation of tobacco and clcohol advertisements and sales during the IPL 2025

dghs writes to ipl chairperson regarding the regulation of tobacco and clcohol advertisements and sales during the IPL 2025 IPL में शराब और तंबाकू के प्रचार पर लगेगा बैन? DGHS ने चेयरमैन को लिख दिया लेटर

Ban on Alcohol and tobacco promotion in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा. टूर्नामेंट होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके लिए सभी टीमों ने अपने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने आईपीएल चेयरमैन को पत्र लिखकर आईपीएल के दौरान सरोगेट विज्ञापन और बिक्री सहित तंबाकू और शराब के विज्ञापनों को रोकने के सम्बन्ध में पत्र लिखा है.

पत्र में लिखा गया है कि भारत में इस समय डायबिटीज, फेफड़ों की बीमारियां, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही है. तंबाकू और शराब का सेवन इन बीमारियों के बढ़ने की प्रमुख वजह है. तंबाकू से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों में भारत दूसरे स्थान पर आता है. शराब की वजह से भारत में प्रत्येक वर्ष 14 लाख लोग दम तोड़ते हैं. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी खेल टूर्नामेंट के दौरान शराब और तंबाकू के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने कि सिफारिश की थी. 

पत्र में लिखी मुख्य बातें

  • आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर, प्रसारण प्लेटफॉर्म पर तंबाकू और शराब के सभी विज्ञापनों पर रोक लगाई जाए.
  • स्टेडियम और आईपीएल स्थलों पर तंबाकू और शराब की बिक्री पर रोक.
  • युवाओं के आदर्श होने के नाते खेल जगत से जुड़े लोग किसी भी रूप से शराब और तंबाकू कंपनी का प्रचार ना करें. 

आईपीएल में विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई 

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. इस लीग की दीवानगी भारत में बहुत ज्यादा है. हर मैच के लिए टिकट की मारामारी रहती है. व्यूज के मामले में भी हर साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा दर्शक दर्ज किए जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जियोस्टार ने IPL 2025 के लिए साढ़े 4 हजार करोड़ का रेवेनुए टारगेट रखा है. अनुमान है कि सभी 10 टीमें स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू में 1300 करोड़ के आस पास कमा सकती है. आईपीएल मैचों के दौरान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू आदि के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. इसका बुरा असर युवा पीढ़ी पर होता है. इन विज्ञापनों से भी बीसीसीआई की मोटी कमाई होती है.

22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2025 

आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. 2 महीनों से अधिक तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *