DC vs SRH Playing XI Pitch Report And Match Prediction: रविवार को आईपीएल के 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी. दोनों टीमें विशाखापत्तनम में आमने-सामने होंगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, लेकिन दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया.
इस समय दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स पांचवें तो सनराइजर्स हैदराबाद छठे नंबर पर काबिज है.
क्या पिच पर बल्लेबाजी होगी आसान या गेंदबाज बरपाएंगे कहर?
दरअसल, हैदराबाद की पिच को बैलेंस पिच के तौर पर जाना जाता है. इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए बराबर मौके होते हैं. हालांकि, इस पिच के रिकॉर्ड बताते हैं कि बल्लेबाजी थोड़ी-बहुत आसान रही है. पहली पारी में एवरेज 167 रन बनते हैं. लेकिन इसके अलावा तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरूआती ओवर में खेलना मुश्किल होता है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी और एडम ज़म्पा.
इम्पैक्ट प्लेयर-
सचिन बेबी/ अभिनव मनोहर
किस टीम का पलड़ा है भारी?
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था. उस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रनों का स्कोर बनाया था. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 190 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज रन तो बना रहे हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी परेशानी का सबब है. सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज आसानी से रन लुटा रहे हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 210 रनों का टारगेट हासिल किया था. बहरहाल, दोनों टीमों के फॉर्म को देखें तो दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है.
ये भी पढ़ें-
आज IPL 2025 में दो बड़े मुकाबले, इन 4 टीमों के बीच होगी भिड़ंत; एक्शन में होंगे कई सुपर स्टार
Leave a Reply