Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

delhi capitals bowler mohit sharma criticizes bcci family rule after virat kohli did same ipl 2025 family restrictions

delhi capitals bowler mohit sharma criticizes bcci family rule after virat kohli did same ipl 2025 family restrictions विराट के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर का फूटा BCCI पर गुस्सा, IPL के इस नियम का हो रहा कड़ा विरोध

Mohit Sharma on BCCI Family Rule IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए BCCI ने नई पॉलिसी लागू की थी. नई पॉलिसी में कई सारे नए नियम जोड़े गए, जिनमें से एक कहता है कि किसी खिलाड़ी के फैमिली मेंबर्स, प्रैक्टिस सेशन या मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकते और ना ही मिल सकते हैं. अब यही नियम BCCI के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. पहले विराट कोहली ने फैमिली रूल (BCCI Family Rule) पर कड़ा विरोध जताया था. अब दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी इस नियम के प्रति विरोध जताया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मोहित शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर परिवार की मौजूदगी बुरी चीज कैसे हो सकती है? उन्होंने कहा, “कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होती. हम सबके व्यक्तिगत विचार अलग-अलग हो सकते हैं, यह जरूरी है कि हम उन चीजों पर ध्यान लगाएं जिनपर नियंत्रण बना सकते हैं. परिवार की मौजूदगी बुरी चीज कैसे हो सकती है?”

विराट कोहली ने भी जताया विरोध

BCCI के नए रूल पर विराट कोहली ने कहा कि, “अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछेंगे कि क्या आप हर समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं, तो उसका जवाब ‘हां’ होगा. मैं नहीं चाहता कि किसी कठिन परिस्थिति से गुजरने के बाद कमरे में जाकर परेशान होता रहूं.” विराट ने कहा कि जब कोई बेकार पारी या गंभीर समस्या आती है और उसके बाद आप घर जाते हैं तो सब नॉर्मल लगने लगता है. ऐसे में विराट को बीसीसीआई के नए नियम के प्रति बहुत निराशा हुई है.

मोहित शर्मा को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. बता दें कि पिछले दो आपीएल सीजनों में मोहित कुल 40 विकेट चटका चुके हैं. इस बार दिल्ली को उनसे वैसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें:

NZ vs PAK 2nd T20 Live Streaming: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *