Deepak Chahar Sister Funny Meme Viral: दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स में रहकर एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखा है. मगर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में CSK उन्हें दोबारा खरीदने में नाकाम रही थी. आखिर में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसलिए जब 23 मार्च को IPL 2025 में चेन्नई और मुंबई का मैच हुआ तो दीपक चाहर अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ खेलते दिखे. वैसे मैच में CSK को 4 विकेट से जीत मिली, लेकिन दीपक चाहर ने गेंद और बल्ले से भी काफी बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया. इस बीच दीपक की बहन मालती चाहर ने अपने भाई को ‘कटप्पा’ कहकर संबोधित किया है. यहां जानिए उन्होंने ऐसा क्यों किया?
दीपक चाहर ने चेन्नई की पारी के दूसरे ओवर में ही राहुल त्रिपाठी को 2 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था. इसके अलावा दीपक ने बैटिंग में 28 रनों का योगदान दिया था. चूंकि चाहर CSK के लिए खेल चुके हैं, इसलिए उनकी बहन ने कटप्पा का उदाहरण देकर ऐसे दर्शाया जैसे दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स को धोखा दे दिया है. मालती चाहर के इस मीम को खूब शेयर किया जा रहा है. आपको बता दें कि मैच समाप्त होने के बाद एमएस धोनी को मजाकिया अंदाज में दीपक चाहर को पीटते देखा गया था. उसकी तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
Malti Chahar’s Instagram story. pic.twitter.com/1bfxj4kcU4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
दीपक चाहर की पारी नहीं आई काम
मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 155 रन लगाए थे. अगर दीपक चाहर ना होते तो MI की टीम 130-135 के स्कोर तक सिमट चुकी होती दीपक ने अंतिम ओवरों में 15 गेंद में 28 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेल MI को 155 के स्कोर तक पहुंचाया था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स को इस लक्ष्य को हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के 53 रन और रचिन रवींद्र की 65 रन की पारी की बदौलत चेन्नई ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें:
क्या सिर्फ नाम के कप्तान हैं ऋतुराज गायकवाड़? धोनी ही हैं CSK के लीडर! थाला ने खुद उठाया बड़े राज से पर्दा
Leave a Reply