Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

DC W vs GG W Jess Jonassen player of the match record Delhi Capitals Women won by 6 wickets WPL 2025

DC W vs GG W Jess Jonassen player of the match record Delhi Capitals Women won by 6 wickets WPL 2025 DC W vs GG W: दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी ने रचा इतिहास, WPL में तीसरी बार हुआ ये कारनामा

WPL 2025 Delhi Capitals Women Jess Jonassen: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के दसवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 127 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने 15.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए जेस जोनासन ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक भी लगाया. जोनासन ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 

गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 127 रन बनाए. इस दौरान भारती फूलमाली ने नाबाद 40 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. डिएंड्रा डॉटिन ने 26 रनों का योगदान दिया. इस दौरान दिल्ली के लिए शिखा पांडे ने 2 विकेट झटके. मारिजान काप ने भी 2 विकेट लिए. सदरलैंड को भी 2 विकेट मिले. गुजरात के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 15.1 ओवरों में जीत हासिल कर ली.

जोनासन के अर्धशतक से बना खास रिकॉर्ड –

जेस जोनासन दिल्ली के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने आयी थीं. उन्होंने इस दौरान 32 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 61 रन बनाए. जोनासन की इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. जोनासन ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया था. उन्होंने 3 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया था. उन्हें इसी वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जोनासन वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं.

वीमेंस प्रीमियर लीग में तीसरी बार हुआ ऐसा –

जोनासन ने वीमेंस प्रीमियर लीग में अभी तक कुल 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. यह तीसरी बार है जब किसी खिलाड़ी ने वीमेंस प्रीमियर लीग में चार या इससे ज्यादा बार यह खिताब जीता. मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीता है. वे 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुकी हैं. मारिजान काप 4 बार यह अवॉर्ड जीत चुकी हैं. जोनासन अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें : WPL 2025: गुजरात जायंट्स को हराकर टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, RCB को नुकसान, जानें लेटेस्ट अपडेट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *