DC vs RR Score Live Updates: आईपीएल 2025 का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली ने 5 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं. दूसरी राजस्थान की स्थिति ठीक नहीं है. उसने 6 मैच खेले हैं और 4 हारे हैं. हालांकि इस मुकाबले में दिल्ली को उससे कड़ी टक्कर मिल सकती है.
अगर हेड टू हेड देखें तो राजस्थान का पलड़ा भारी है. उसने 15 मैच जीते हैं. जबकि दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ 14 मैच जीते हैं. राजस्थान ने पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना किया है. उसे गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया है. इससे पहले राजस्थान ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज की थी. अब उसका सामना दिल्ली से होगा. राजस्थान के लिए संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है.
दिल्ली कैपिटल्स इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है. उसने इस सीजन में लगातार चार मैच जीते हैं. हालांकि पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली के लिए करुण नायर ने पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेली थी. वे इस बार भी कमाल कर सकते हैं. करुण के साथ जैक फ्रेजर मैकगर्क ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. अभिषेक पोरेल भी ओपनिंग का अच्छा विकल्प हैं. कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है.
दिल्ली-राजस्थान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
दिल्ली कैपिटल्स : जैक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय
Leave a Reply