Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

dc vs mi heated moment between karun nair jasprit bumrah rohit sharma fans trolling mumbai indians

dc vs mi heated moment between karun nair jasprit bumrah rohit sharma fans trolling mumbai indians DC vs MI: करुण नायर से भिड़ने वाले बुमराह-रोहित, अंपायर ने किया बचाव, जीत के बाद ट्रोल हुई मुंबई

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने रविवार को हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया. हालांकि जब तक करुण नायर क्रीज पर थे, दिल्ली जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन उनके आउट होने के बाद पासा पलट गया. मैच में करुण नायर और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी बहस हुई. फैंस इसमें सारी गलती बुमराह की बता रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस को ट्रोल कर रहे हैं.

करुण नायर ने 40 गेंदों में 5 छक्कों और 12 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 89 रन बनाए, वह इम्पैक्ट प्लेयर बनकर खेल रहे थे. उन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर भी क्लासिक शॉट्स लगाए. करुण नायर की मैच के दौरान बुमराह-रोहित से बहस हो गई, रोहित का रिएक्शन फनी था लेकिन जसप्रीत बुमराह काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. हार्दिक पांड्या को भी बीच में आना पड़ा, वह करुण नायर को कुछ समझाते हुए नजर आए.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए जसप्रीत बुमराह

फैंस मान रहे हैं कि इस बहस में सारी गलती जसप्रीत बुमराह की है, क्योंकि वही गुस्से में करुण नायर की तरफ बढ़ रहे थे. उन्होंने ही मामले को लम्बा खींचा. फैंस बोल रहे हैं कि करुण के हाथों गेंदबाजी में पिटाई के बाद बुमराह का ईगो हर्ट हुआ, जिस कारण वह बहस में उलझे.

करुण का हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है. माना जा रहा है कि करुण इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने जा सकते हैं. करुण नायर को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रूपये में ख़रीदा था.

करण शर्मा बने जीत के हीरो

करुण नायर जबतक क्रीज पर थे दिल्ली जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन उनके आउट होते ही मुंबई इंडियंस हावी हो गई. करण शर्मा ने अभिषेक पोरेल, केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. ये दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन पहली हार है. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *