Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

DC vs LSG Vipraj nigam game changing for delhi capitals 39 runs win IPL 2025

DC vs LSG Vipraj nigam game changing for delhi capitals 39 runs win IPL 2025 DC vs LSG: 50 लाख के खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए किया करोड़ों का काम, विपराज ने ऐसे बदला पूरा खेल

IPL 2025 Vipraj Nigam DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. उसने लखनऊ को एक विकेट से हराया. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली के लिए विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. आशुतोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अगर विपराज की पारी की बात करें तो उन्हें गेम बदल दिया. विपराज ने महज 15 गेंदों में 39 रन बना डाले.

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने विपराज को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में महज 50 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन विपराज की पारी करोड़ों रुपए की सैलरी लेने वाले खिलाड़ियों से भी ज्यादा अच्छी रही है. दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क की सैलरी 9 करोड़ रुपए है. लेकिन वे लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक पोरेल की सैलरी 4 करोड़ रुपए है. लेकिन वे खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं विपराज ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई.

अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ें : Ashutosh Sharma DC vs LSG: दिल्ली की जीत के बाद आशुतोष ने किसे किया कॉल? सामने आया पूरा वीडियो

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *