Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

darren lehmann called punjab kings yuzvendra chahal is world best leg spinner ahead ipl 2025

darren lehmann called punjab kings yuzvendra chahal is world best leg spinner ahead ipl 2025 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने बताया मॉडर्न डे के सबसे खतरनाक लेग स्पिनर का नाम, विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Lehmann says yuzvendra chahal is world best leg spinner: इस समय सभी क्रिकेट फैंस पर आईपीएल का खुमार छाया हुआ है. क्रिकेट दिग्गज भविष्यवाणी कर रहे हैं कि आईपीएल 2025 कौन सी टीम जीत सकती है या कौन सा प्लेयर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएगा या विकेट लेगा. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और नॉर्थम्पटनशर काउंटी टीम के हेड कोच डैरेन लेहमैन ने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को दुनिया का सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर बताया है. आपको बता दें कि चहल इस बार आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे.

युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं. हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया 4 स्पिनर्स के साथ खेल रहा थी लेकिन चहल टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डैरेन लेहमैन ने उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक लेग स्पिनर बताया है. आपको बता दें कि चहल इंग्लैंड काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलने वाले हैं.

डैरेन लेहमैन ने चहल के बारे में क्या कहा 

डैरेन लेहमैन ने युजवेंद्र चहल को लेकर कहा, “दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर्स में शुमार युजवेंद्र चहल हमारी टीम में वापसी कर रहे हैं, हम इसको लेकर काफी उत्साहित हैं. चहल काफी अनुभवी हैं और वह एक शानदार व्यक्ति भी है. उनके रहने से हमारी टीम में बहुत फायदा होगा. जून के मध्य से लेकर सीजन खत्म होने तक उनका टीम में होना हमारे लिए अच्छा होगा.”

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे युजवेंद्र चहल 

युजवेंद्र चहल इस बार पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ की बड़ी रकम के साथ ऑक्शन में खरीदा था. युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे स्पिनर गेंदबाज भी बन गए हैं. 

2013 में आईपीएल डेब्यू करने वाले युजवेंद्र चहल ने अभी तक 160 मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम 205 विकेट हैं. पंजाब किंग्स से पहले युजवेंद्र चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेल चुके हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *