CSK vs RCB Weather Forecast: आज चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) को हराया. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर सीजन का आगाज किया. चेन्नई सुपर किंग्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन आज चेन्नई का मौसम कैसा रहेगा? क्या इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है?
क्या आज चेन्नई में बारिश होगी?
बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आज चेन्नई में बारिश की संभावना बेहद कम है. इस बात के आसार बहुत कम है कि चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैच में बारिश विलेन बनेगी? इस मैच के दौरान चेन्नई का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. साथ ही ह्यूमिडिटी 64 फीसदी के आसपास रहेगी. अब सवाल है कि चेपॉक की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज कहर बरपाएंगे? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि चेपॉक में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. लिहाजा, इस पिच बल्लेबाजों के लिए बड़ा शॉट लगाना आसान नहीं होता है.
चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन की दूसरी जीत की तलाश
इससे पहले चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हुई थी. उस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से जीत मिली. साथ ही उस मैच में दोनों टीमों के स्पिनरों ने 9 विकेट लिए थे. इन आंकड़ों से साफ है कि चेपॉक की पिच पर स्पिनरों को खूब मदद मिलती है.
ये भी पढें-
SRH पर जीत के बाद खुशी से झूम उठे LSG के ऑनर संजीव गोयनका, फिर ऋषभ पंत को…
Leave a Reply