Chennai Super Kings Ticket: चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से ही इंडियन प्रीमियन लीग की सबसे पॉपुलर टीमों में से एक रही है. सीएसके IPL के 17 में से 5 सीजन जीत चुकी है. इस आईपीएल 2025 की शुरुआत में भी टीम के लिए फैंस का क्रेज देखने को मिला. लेकिन टीम के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से अब फैंस भी निराश हो गए हैं और उन्होंने स्टेडियम से दूरी भी बना ली है.
धोनी की सेना का खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2025 की शुरुआत में सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में थी. लेकिन चोट लगने की वजह से ऋतुराज इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. गायकवाड़ के बाहर जाने के बाद टीम की कमान अनकैप्ड प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई. लेकिन धोनी के आने से भी टीम की परफॉर्मेंस नहीं सुधरी.
चेन्नई सुपर किंग्स अब तक इस आईपीएल में आठ मैच खेल चुकी है. सीएसके की टीम ने इन 8 मैचों में केवल 2 मुकाबले ही जीते हैं. वहीं 6 मैचों में धोनी की सेना को हार का सामना करना पड़ा. सीएसके ने दो मैच जीतकर केवल 4 अंक हासिल किए हैं. सीजन में अब तक चल रहे खराब प्रदर्शन की वजह से सीएसके की टीम 10 वें नंबर पर है.
CSK के नहीं बिक रहे टिकट
सीएसके का फैन बेस इतना तगड़ा है कि किसी के लिए इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि टीम का मैच देखने के लिए अब लोग आना नहीं चाहते. चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ. ये मुकाबला लखनऊ में खेला गया. लेकिन सीएसके के इस मुकाबले में कुछ सीटें खाली रह गईं और लखनऊ का स्टेडियम हाउसफुल नहीं हुआ.
सीएसके का अगला मुकाबला टीम के होमग्राउंड चेपौक में खेला जाएगा. एक तरफ जहां सीएसके की टिकट आते ही कुछ मिनटों में ही बिक जाती थीं. वहीं सोमवार को सीएसके के अगले मुकाबले की टिकट आ चुकी हैं, लेकिन अब तक इस मुकाबले की सभी टिकट नहीं बिकी हैं. वहीं जहां सीएसके के फैंस को टिकट बुक करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. वहीं अब लोगों को सीएसके के मैच की टिकट आसानी से मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें
IPL 2025 Points Table: पॉइंट्स टेबल में कौन किस स्थान पर? प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कौन सी टीम करेगी, समझें समीकरण
Leave a Reply