Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

big blow to sunrisers hyderabad against gujarat titans match glenn phillips injured during srh vs gt ipl 2025

big blow to sunrisers hyderabad against gujarat titans match glenn phillips injured during srh vs gt ipl 2025 SRH vs GT: गुजरात का खूंखार प्लेयर चोटिल, ईशान किशन का विकेट लेने के चक्कर में हुआ बुरा हाल; जानें ताजा अपडेट

Glenn Phillips Injury: न्यूजीलैंड के धाकड़ क्रिकेटर और दुनिया के बेस्ट फील्डरों में से एक ग्लेन फिलिप्स अभी तक IPL 2025 में खेले नहीं थे. अब गुजरात टाइटंस ने उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा था. वो इससे पहले अपनी जबरदस्त फील्डिंग से फैंस का दिल जीत पाते, इससे पहले ही फिलिप्स चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए. याद दिला दें कि फिलिप्स को मेगा ऑक्शन में गुजरात ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के छठे ओवर की है. प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन एक रन के लिए दौड़ पड़े थे. इस बीच ग्लेन फिलिप्स ने बिजली की रफ्तार से भागते हुए थ्रो किया. गेंद फेंकने के तुरंत बार फिलिप्स गुलाटियां मारते हुए मैदान पर गिर पड़े थे. तुरंत फिजियो को मैदान पर बुलाया गया, जो फिलिप्स को मैदान से बाहर ले गए थे. अभी तक फिलिप्स की चोट पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

IPL 2025 में नहीं खेले एक भी मैच

ग्लेन फिलिप्स इस समय दुनिया के सबसे बेस्ट फील्डरों में से एक हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी तूफानी पारियों के लिए खास पहचान कायम कर चुके हैं. इसके बावजूद गुजरात टीम के मैनेजमेंट ने फिलिप्स को IPL 2025 में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है. फिलिप्स ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेले 8 मैचों में सिर्फ 65 रन बनाए हैं और ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए 2 विकेट भी ले चुके हैं.

इस पूरे मैच में गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशेष नेहरा हमेशा की तरह काफी एक्टिव नजर आए. साई सुदर्शन द्वारा कैच छोड़ने के कारण उन्हें चिल्लाते हुए देखा गया था. जाहिर तौर पर उन्हें फिलिप्स के चोटिल होने पर भी बहुत निराशा हुई होगी.

यह भी पढ़ें:

Rohit Sharma Update: रोहित आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? मिल गया है बड़ा अपडेट, जानें किसका कटेगा पत्ता

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *