Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

bcci new technique introduced to refine no ball wide decisions in ipl 2025

bcci new technique introduced to refine no ball wide decisions in ipl 2025 IPL 2025 में आया नया नियम,अब वाइड और नो बॉल पर नहीं होगा विवाद! BCCI लाई नई तकनीक

IPL New Rule For No Ball: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पुरजोर कोशिश कर रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में आउट-नॉट आउट या अन्य फैसलों में गलती की कोई गुंजाइश ना रह जाए. अब बीसीसीआई ने शॉर्ट गेंदों पर नो-बॉल या वाइड का फैसला लेने के लिए नया तरीका निकाला है. अभी IPL में कोई गेंदबाज एक ओवर में 2 बाउंसर गेंद फेक सकता है. एक ही ओवर में तीसरी शॉर्ट गेंद को नो-बॉल करार दिया जाता है. आपको याद दिला दें कि IPL 2024 में खिलाड़ी की कमर की ऊंचाई को मापकर नो-गेंद का पता लगाने के लिए नई तकनीक इजात की थी. अब बोर्ड ने उसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ा दिया है.

नो बॉल और वाइड पर नहीं होगा विवाद

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक सूत्र ने बताया, “जब बल्लेबाज क्रीज के अंदर खड़ा होगा, तब उसकी कमर की ऊंचाई, कंधों की ऊंचाई और सिर की ऊंचाई का माप लिया जाएगा. इस डाटा को उस सिस्टम में अपलोड किया जाएगा, जिसे हॉक-आई ऑपरेटर इस्तेमाल करते हैं. यह ऑपरेटर थर्ड अंपायर के साथ बैठता है. इससे कमर तक की ऊंचाई वाली फुलटॉस गेंद, बाउंसर, नो बॉल और वाइड बॉल का पता चलता है. खिलाड़ियों से लिया गया डाटा, उन्हीं के मुताबिक बल्लेबाजी के समय फुलटॉस गेंदों और अन्य फैसलों में मददगार होगा.”

IPL 2025 के पहले मैच पर मंडराए हैं संकट के बादल

आईपीएल 2025 का पहला मैच KKR और RCB के बीच कोलकाता में खेला जाना है. मगर कोलकाता में भारी बारिश और तूफान की संभावना के कारण 20-22 मार्च तक ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया था. 22 मार्च को ही आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी होनी है, जिसमें श्रेया घोषाल से लेकर अरिजीत सिंह और दिशा पाटनी जैसे बड़े स्टार्स के परफॉर्म करने की अटकलें हैं. दुर्भाग्यवश बारिश की संभावना के कारण उद्घाटन समारोह और पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें:

NZ vs PAK: पाकिस्तान का न्यूजीलैंड को मुंहतोड़ जवाब, चेज किया 205 का लक्ष्य; Hasan Nawaz ने 44 गेंद में जड़ा शतक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *