Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

bcci big decision to keep players ready for india vs england test series 2025 during ipl 2025

bcci big decision to keep players ready for india vs england test series 2025 during ipl 2025 आराम तो भूल ही जाओ! BCCI लेने वाला है टीम इंडिया पर बड़ा फैसला; IPL 2025 के दौरान करना होगा ये बड़ा काम

BCCI New Plan for Team India: क्रिकेट जगत में अभी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का रोमांच चरम पर है. यह टूर्नामेंट 9 मार्च को समाप्त होगा और उसके करीब दो सप्ताह बाद ही भारत में आईपीएल (IPL2025) शुरू हो जाएगा. यह टूर्नामेंट करीब 2 महीने तक चलेगा, लेकिन भारतीय टीम का शेड्यूल अगले महीनों बहुत व्यस्त रहने वाला है. आईपीएल 2025 के समापन के कुछ ही हफ्तों के भीतर भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG Test 2025) टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी. अब एक नया अपडेट सामने आया है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए BCCI भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के बीच रेड क्रिकेट खेलने के लिए कह सकता है.

क्रिकबज के मुताबिक BCCI एक ऐसी रणनीति पर काम कर रहा है, जिससे वह सुनिश्चित कर सके कि IPL के दौरान भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से भी जुड़े रहें. बताया जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों को रेड बॉल प्रैक्टिस सेशन या फिर अन्य गतिविधियों में शामिल होने का आदेश दिया जा सकता है. बताते चलें कि IPL का अगला सीजन 22 मार्च-25 मई तक खेला जाएगा. वहीं भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी.

इस प्लान की पूरी जानकारी को फिलहाल गुप्त रखा गया है, लेकिन IPL सीजन के दौरान खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट खिलाने के संबंध में कुछ मीटिंग बुलाई जा चुकी हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट में इस विषय पर दुबई में भी चर्चा हुई थी. दुबई, वही जगह है जहां भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए ठहरी हुई है. खबर है कि बीते रविवार भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान भी इस प्लान का रोडमैप तैयार करने का प्रयास किया गया था.

लगातार 2 टेस्ट सीरीज हार चुका है भारत

गौतम गंभीर ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच का पदभार संभाला था. पिछले साल अक्टूबर-नवंबर के समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. उस सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी. न्यूजीलैंड, भारत को उसी के घर पर किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बना था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की हार से भारतीय टीम को WTC फाइनल से हाथ धोना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हो गया रद्द, अब कैसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी दक्षिण अफ्रीका; जानें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *