DC Captain Axar Patel Stats: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (DC Captain 2025) ने इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज करवा लिया है. पटेल IPL के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिनके अंडर दिल्ली की टीम सीजन के पहले चारों मैच जीती हो. इस मामले में उन्होंने भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है. सहवाग की कप्तानी में दिल्ली ने IPL 2009 सीजन के शुरुआती तीनों मैच जीते थे. मगर अक्षर पटेल की कप्तानी में DC लगातार 4 जीत दर्ज कर चुकी है.
अक्षर पटेल पहली बार एक पूरे IPL सीजन में किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत को रिप्लेस किया है, जो अब LSG के लिए खेल रहे हैं. IPL 2025 के पहले मैच में दिल्ली ने रोमांचक अंदाज में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया था. उसके बाद दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा. अक्षर पटेल की सेना उसके बाद CSK को 25 रन और अब उसने RCB को 6 विकेट से हराया है.
कप्तान नहीं बनने वाले थे अक्षर पटेल?
IPL 2025 सीजन की शुरुआत से पहले अक्षर पटेल और केएल राहुल के बीच कप्तानी की जंग छिड़ी थी. मगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट केएल राहुल को कप्तानी सौंपना चाहता था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. ऐसे में कप्तानी के लिए अक्षर पटेल का नाम सामने आया.
दिल्ली कैपिटल्स अभी लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है. दिल्ली और गुजरात, दोनों के आठ-आठ अंक हैं, लेकिन गुजरात टीम बेहतर नेट रन-रेट के कारण टेबल टॉपर बनी हुई है. IPL 2025 में दिल्ली अभी एकमात्र ऐसी टीम है जिसने कोई मैच नहीं हारा है.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली का भयंकर गुस्सा, RCB कप्तान रजत पाटीदार की गलती पर जमकर बरसे! वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान ने मुंबई इंडियंस के प्लेयर पर लगाया बैन, IPL 2025 के बीच ये क्या हो गया; जानें पूरा मामला
Leave a Reply