Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

Avesh Khan Likely join lucknow super giants soon fitness update IPL 2025 srh vs lsg

Avesh Khan Likely join lucknow super giants soon fitness update IPL 2025 srh vs lsg Avesh Khan IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गुड न्यूज! आवेश खान की वापसी पर मिला बड़ा अपडेट

IPL 2025 SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 में अच्छी शुरुआत नहीं रही. टीम को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है, जो कि गुरुवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम के लिए एक अच्छी खबर है. तेज गेंदबाज आवेश खान की जल्द ही वापसी हो सकती है. आवेश चोट की वजह से अभी तक मैदान से बाहर चल रहे थे.

आवेश पिछली जनवरी से अभी तक नहीं खेले हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में खेला था. इसके बाद वे मध्य प्रदेश के लिए फाइनल लीग मैच भी नहीं खेल पाए थे. यह रणजी ट्रॉफी का मुकाबला था. आवेश के घुटने में दिक्कत थी. आवेस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की निगरानी में वापसी पर काम कर रहे हैं. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक उनका हाल ही में फिटनेस टेस्ट भी हुआ है.

आवेश की लखनऊ सुपर जायंट्स में कब होगी वापसी –

आवेश खान की वापसी को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक वे जल्द ही वापसी कर सकते हैं. लखनऊ का अगला मैच हैदराबाद से है, जो कि गुरुवार को खेला जाएगा. आवेश इस मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

आवेश का आईपीएल में अभी तक ऐसा रहा है प्रदर्शन –

आवेश खान आईपीएल में अभी तक कुल 63 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 74 विकेट झटके हैं. आवेश का एक मैच में 24 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. आवेश ने पिछले सीजन के 16 मैचों में 19 विकेट लिए थे. उनके लिए आईपीएल 2021 भी शानदार रहा था. आवेश ने इस सीजन के 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे. वे 2022 में 18 विकेट झटक चुके हैं.

यह भी पढ़ें : GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने तोड़ा रोहित-गेल के छक्कों का रिकॉर्ड, गुजरात के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *