Abhishek Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चाहते हैं कि उनके अंदर भी विराट कोहली जैसा पेशन हो. उन्होंने ये भी बताया कि ऐसी कौन सी चीजें होंगी, जो वह कोहली और रोहित शर्मा से उधार लेना चाहते हैं. विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने ताजा इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हैदराबादी बिरयानी बहुत पसंद है.
स्टार स्पोर्ट्स ने दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले से पहले अभिषेक शर्मा का इंटरव्यू शेयर किया. इसमें अभिषेक ने बताया कि उन्होंने कभी बिरयानी बनाई तो नहीं है लेकिन उन्हें खाना बहुत पसंद है. उनसे पूछा गया था कि हैदराबादी बिरयानी में डलने वाली 3 सामग्री के नाम बताओ. उन्होंने सभी सामग्री के नाम बता दिए. उनसे 3 तेलुगु फेमस एक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं. इसके बाद उन्होंने महेश बाबू और राना दग्गुबाटि के नाम लिए, उन्होंने बताया कि वह पिछली रात ही राना दग्गुबाटि से पहली बार मिले थे.
विराट कोहली और रोहित शर्मा से ये चीज लेना चाहते हैं अभिषेक शर्मा
अभिषेक से पूछा गया कि वह विराट कोहली से क्या चीज उधार लेना चाहेंगे? इस पर जवाब देते हुए अभिषेक शर्मा ने बताया कि वह कोहली का पेशन और डेडिकेशन लेना चाहेंगे. जो विराट में क्रिकेट को लेकर भूख है, वो हर युवा खिलाड़ी को प्रेरित करती है.
रोहित शर्मा से क्या चीजें लेना चाहेंगे? तो इस पर अभिषेक शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि उनका निडर नजरिया उन्हें बहुत पसंद है. कोई भी मैच होता है और अगर वो खेलते हैं तो मुकाबले को एकतरफा बना देते हैं.
𝐀𝐁𝐇𝐈𝐒𝐇𝐄𝐊 🤝 𝐇𝐘𝐃𝐄𝐑𝐀𝐁𝐀𝐃𝐈 𝐁𝐈𝐑𝐘𝐀𝐍𝐈 😋
Abhishek Sharma proves he can cook both on and off the field, uncovering some surprising talents and his love for Hyderabad 🤩#IPLonJioStar 👉 DC 🆚 SRH | LIVE NOW on Star Sports 2 , Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/hDYIqOyA2A
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025
हैदराबाद के 3 क्रिकेटर्स
अभिषेक शर्मा ने इसका जवाब देते हुए कहा कहा कि मैं उम्र के हिसाब से नाम लेता हूं. उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद सिराज और अंबाती रायुडू.
DC के खिलाफ लड़खड़ाई SRH की बल्लेबाजी
अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन ख़राब किस्मत की वजह से अभिषेक 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वह हेड के साथ तालमेल की कमी के कारण पहले ओवर की पांचवी गेंद पर रन आउट हो गए. इसके बाद ईशान किशन 2 और नितीश कुमार रेड्डी बिना खाता खोले आउट हो गए. ट्रेविस हेड के रूप में हैदराबाद का चौथा विकेट 37 रन पर गिरा.
Leave a Reply